रूस-यूक्रेन के बिच युद्ध के चलते गेहू तोड़ रहा है सारे रिकॉर्ड,मध्यप्रदेश के इस मंडी में बिका 5675 रुपये गेहूँ

MP Mandi Me Gehu Bika 5675: रूस-यूक्रेन के बिच युद्ध के चलते गेहू तोड़ रहा है सारे रिकॉर्ड,मध्यप्रदेश के इस मंडी में बिका 5675 रुपये गेहूँ, मध्यप्रदेश के इस मंडी में बिका 5675 रुपये गेहूँ गेहूं की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बाजार में गेहूं की कीमतें रोजाना नए रिकॉर्ड बना रही हैं। इस बार गेहूं की कीमत चने के भाव से आगे निकल गई है।
मध्य प्रदेश की कई मंडियों में गेहूं 3,000 के आसपास बिक रहा है, लेकिन 23 मार्च को मध्य प्रदेश की मंडियों में गेहूं ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जहां गेहूं 5 हजार से ऊपर बिका। बाजार का खरीद पावती नीचे संलग्न किया गया है, जिसमें गेहूं की कीमत स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है। बताया जा रहा है कि यह अब तक की सबसे तेज बोली है।
गेहूं 5675 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की आष्टा मंडी में शरबती गेहूं 5675 रुपये प्रति क्विंटल बिका. विक्रेता का नाम देवकरण है। जिसे श्रीनाथ ट्रेडिंग कंपनी ने खरीद लिया था।

बेचे जाने वाले गेहूं की किस्म सरबती है जिसे सुजाता के नाम से भी जाना जाता है। यह खाने में स्वादिष्ट और पोषक तत्वों से भरपूर होती है। साथ ही इसकी रोटी बहुत नरम हो जाती है. इसका उत्पादन गेहूं की अन्य किस्मों की तुलना में कम होता है, जिससे इसकी कीमत अधिक तेज रहती है। गेहूं की कीमतों में तेजी की वजह रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग है।